जोंगा को हराकर गाजीपुर ने कप पर जमाया कब्जा

 जोंगा को हराकर गाजीपुर ने कप पर जमाया कब्जा

रेवतीपुर(गाजीपुर) । बाबा श्याम दास स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार की शाम खेले गये फाइनल मुकाबलें में गाजीपुर ने जोंगा को 67 रनों से करारी शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राहुल राय ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सीरिज के पुरस्कार पर भी विजेता टीम के खिलाडियों ने कब्जा जमाया। इस फाइनल मुकाबलें में गाजीपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खडा किया। तत्पश्चात लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोंगा की टीम नौ विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में महज 121 रन ही बना सकी। इस तरह से गाजीपुर ने 67 रनों से यह मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही इस प्रतिष्ठापरक कप पर कब्जा जमा लिया। गाजीपुर की ओर से टोनी से शानदार 52 रनों अर्धशतकीय पारी खेली जबकि विपुल व रवि ने टीम की ओर से दो- दो विकेट लिए। इसी तरह जोंगा की ओर से बबलू ने 32 रन बनाए जबकि विशाल ने तीन विकेट झटके। इसके पूर्व ।मुकाबलें का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया।इस दौरान खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है निराश न हो,उन्होंने जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं दी,जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाडियों से आह्वान किया कि कहां कमी रह गई उसे दूर करिए सफलता जरुर कमद चूमेगी। उन्होंने कहा कि‌ खेल के जरिए हमें समाजिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलती,इसी के जरिए हमें शारिरिक व मानसिक स्थिति को भी मजबूती मिलती है।इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा,अरूण राय,विजय पाल,दरोगा राय,संजय राय,सुबाष ,दिनेश आदि मौजूद रहे।मुकाबलें में अंम्पायर लालजी व अनय,कमेंट्रेटर इंद्रजीत व चंदन पांडेय जबकि स्कोरर की भूमिका शुकल शर्मा ने निभाई।

You cannot copy content of this page