सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कैशलेस व्यवस्थाः सत्येद्र राय

 सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कैशलेस व्यवस्थाः सत्येद्र राय

भांवरकोल (गाजीपुर) कैश पार माइक्रो क्रेडिट संस्था की ओर से अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा दृष्टिगत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों की जानकारी देने के उद्देश्य से भांवरकोल के एक मैरिज हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने संस्था के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि अपने सदस्याओं की आर्थिक स्थिति सुधार कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपलब्ध कराना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने कैशलेस व्यवस्था की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि यह व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इस व्यवस्था को अपनाने से व्यक्ति चोरी छिनैती तथा लूट जैसी आपराधिक घटनाओं का शिकार होने से बच सकता है। लोगों में इस प्रकार की जागरूकता फैलाने के लिए संस्था को भी साधुवाद दिया ।इस अवसर पर एरिया डेस्क ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, रीजनल ऑडिटर बृजेश कुमार चौरसिया, शाखा प्रबंधक नितेश शुक्ला, आरती, गुप्ता एवं हेल्थ एजुकेशन मैनेजर मनदीप सिंह सहित काफी संख्या में महिला सदस्या एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page