मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलनःसुरेंद्र कुमार

 मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलनःसुरेंद्र कुमार

गाजीपुर। लिपिक संवर्ग तबादला के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल ऐसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन चौथे दिन शुक्रवार को भी सीएमओ कार्यालय पर जारी रहा। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने मंत्री अश्वनी राय, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट के मंत्री संतोष कुमार तिवारी, गन्ना विकास के अध्यक्ष गोपाल यादव और कर्मचारी सदस्यगण के आंदोलन को समर्थन दिया।

इस मौके पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा निर्गत स्थांतरण को तुगलकी तबादला नीति बताते हुए कहा कि उक्त आदेश नौकरशाही की तानाशाही का निंदनीय पूर्वाग्रह से ग्रसित और स्थांतरण नीति 2021 के शासनादेश के विरुद्ध है। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जारी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम किया जाएगा। मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। चेतावनी दिया कि अगर इस आंदोलन को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों के खिलाफ किसी प्रकार की उत्पीड़ात्मक कार्रवाई की जाती है तो आंदोलन को उग्र करते हुए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगा। धरना सभा को आनंद अग्रवाल, हेमंत कुमार, शिव बली मिश्रा, मनिंदर, भुल्लन, सुनील उपाध्याय, पवन यादव आदि शामिल रहे। अध्यक्षता अमित राय व संचालन मंत्री शिव बली मिश्रा ने किया।

You cannot copy content of this page