हर्ष फायरिंग का वीडियों वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 हर्ष फायरिंग का वीडियों वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

भांवरकोल (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद गांव में कुछ माह पूर्व एक शादी में हर्ष फायरिंग की घटना वीडियो वायरल होने पर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को मिर्जाबाद गांव से हर्ष फायरिंग वाले असलहे को कब्जे में लेकर इसी गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। ज्ञात हो कि गत 28 फरवरी को मिर्जाबाद गांव में ग्राम प्रधान फैसल अंसारी के बहन की शादी में लाइसेंसी असलहे से फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल हो गया।वीडियो वायरल की घटना को जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया । इस मामले में जांच के दौरान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने ग्राम प्रधान फैसल अंसारी को लेकर असलहा धारी युवक के घर पहुंचे। लेकिन मौके पर असलहा लाइसेंसधारी तथा एक अन्य फायरिंग करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि असलाधारी सरफराज अंसारी के घर पहुंचने पर उसकी पत्नी नूरबानो ने उक्त असलहा घर में मौजूद होना बताया। थानाध्यक्ष ने तत्काल असलहे को कब्जे में लेकर लाइसेंस धारक सरफराज अंसारी एवं जुबेर अंसारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि यह असलहा गत 13/ 6 /22 जम्मू कश्मीर के अपर जिलाधिकारी द्वारा डीबीबीएल गन का लाइसेंस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त लाइसेंस जांच के उपरांत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बहरहाल हर्ष फायरिंग के मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page