बीएड की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया एवं 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

 बीएड की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया एवं 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर। पीजी कालेज में गुरूवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक डा. श्रवण कुमार शुक्ल ने नकल करते एक नकलची को पकड़ा। सोमवार को सायं की पाली में बीएड प्रथम सेमेस्टर चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत 1953 परीक्षार्थियों में 1925 उपस्थित एवं 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो.(डॉ) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के गेट से घुसते समय छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके के किसी अनुचित साधन का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। आंतरिक उड़का में चीफ प्रॉक्टर डा. दिनेश कुमार सिंह, प्रोफे. (डा) एसडी सिंह परिहार, प्रोफे (डा०) अरूण कुमार यादव, प्रोफे(डा) एस. एन सिंह, डा. बद्रीनाथ सिंह, डा. अनुराग सिंह, डा. रामदुलारे, आरपी सिंह, डा. शिप्रा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page