गाजीपुर

ये आम बेटियां नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की बेटियां हैः सपना सिंह

गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह आरटीआई मैदान में विधि विधान से किया गया। इसका शुभारम्भं मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सभी विकास खंडो,  नगर पालिका/नगर पंचायत के कुल  267 जोड़ो का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें 04 मुस्लिम जोड़ो का भी निकाह कराया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष नव विवाहित जोड़ो के खाते में ऑनलाईन बटन दबाकर 35-35 हजार रूपये की धनराशि वधूओं के खाते में हस्तात्रित किया तथा नव दाम्पत्य को विवाह प्रमाण पत्र एवं पौध रोपण हेतु फलदार वृक्ष का पौध दिया गया। सपना सिंह ने कहा कि नव विवाहित जोड़ो ने 7 फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है उसे आजीवन निर्वहन करे। मुख्यमंत्री ने इस योजना के माध्यम से गरीब, मजदूर एवं असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है। हर मां बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी का विवाह हो। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने उनके सपनो को पूरा करने के लिए सामूहिक विवाह को भव्यता प्रदान कर रहे है।

उन्होने कहा कि इससे रूढिवादी सोच का विनाश होता है, इससे दहेज प्रथा कम होती है। उन्होने कहा कि इसके अन्तर्गत हर एक बेटियों को 35 हजार रूपये सरकार सीधे उनके खाते में देती है। इसके अलावा अन्य वैवाहिक सामाग्री भी प्रदान की जाती है। उन्होने अपनी पिछली बातो को दोहराते हुए फिर कहा कि यह कोई आम बेटियां नही बल्कि मुख्यमंत्री की बेटियां है। इनको सताने वालो का अंजाम अच्छा नही होगा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नव विवाहित जोड़ो को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के संबंध में कहा कि  सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम  महिलाओं के प्रति समाज में  फैली  कुरीतियों को खत्म करने के लिए एक बहुत ही सार्थक प्रयास है। इस योजना से महिला सशक्तिकरण  एवं जिनके घरों में बेटियां है उनके लिए बेहतर प्रमाण है कि बेटियां किसी के उपर बोझ नही है।

इस अवसर पर सभी दाम्पत्य जोड़ों को पौधरोपण हेतु  पौधे उपलव्ध कराये गये  तथा प्रत्येक जोड़ो को अपने सालगिरह पर प्रत्येक वर्ष एक-एक पौध लगाने की अपील की। इस कार्यक्रम में उन्होने 40 दिव्यांगजनो को मोटराईज्डट्राई साइकिल वितरण कर उन्हे शुभकामनाएं दी ।आभार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य  एवं कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा,जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, ब्लाक संघ के अध्यक्ष अवधेश राय, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

20 hours ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

20 hours ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

20 hours ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

20 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

20 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

3 days ago