प्रवेश के लिए 14 को होगी काउंसलिंग

 प्रवेश के लिए 14 को होगी काउंसलिंग

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कला स्नातक (बीए) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 14 सितंबर को सुबह 11 से 2 बजे के मध्य कक्ष संख्या 11 से 15 संवर्ग वार काउंसलिंग होगी। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शरद कुमार ने बताया कि सामान्य संवर्ग के 110, अन्य पिछड़ा वर्ग के 98 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 86 अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों की काउंसलिंग प्रथम सूची के अनुसार की जाएगी।
प्राचार्य ने बताया कि स्नातक कला संकाय में कुल 903 सीटें विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित हैं। इन्हीं सीटों पर महाविद्यालय में संचालित हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र विषयों के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा संयोजक डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है, लेकिनअंक पत्र अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। अतः परीक्षा समिति ने छात्र हित में निर्णय लिया है कि हाईस्कूल का अंक पत्र/प्रमाण पत्र, आरक्षण लाभ के इच्छुक आवेदक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मूल रूप में तथा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने सबंधी इंटरनेट पर जारी अंक पत्र की स्व प्रमाणित प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करा लें। प्रथम सूची के प्रवेशार्थियों की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद बची हुई सीटों पर द्वितीय सूची के चयनित आवेदकों को रिक्ति के सापेक्ष अवसर दिया जाएगा। इडब्लूएस स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग कोटे में प्रवेश के चयनित आवेदकों से अपने मूल प्रमाण पत्र सहित स्वयं उपस्थित होकर मनोज कुमार सिंह अथवा संयोजक प्रवेश से मिलें। प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है और इसी के अनुरूप विषय का चयन किया जाना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page