मिट्टी की जांच करके ही उर्वरक का प्रयोग करेंः अविनाश

 मिट्टी की जांच करके ही उर्वरक का प्रयोग करेंः अविनाश

गाजीपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य के प्रति कृषकों में जागरूकता कार्यक्रम कृषि विभाग की ओर से करंडा के बिशनपुरा तथा ग्राम सराय मोहम्मदपुर किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिशनपुरा ब्रजराज यादव तथा ग्राम प्रधान सराय मोहम्मदपुर नीलम देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कृषि विज्ञान आंकुशपुर के मृदा वैज्ञानिक डा. अविनाश कुमार राय ने बताया कि मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए मिट्टी की जांच करा कर ही खेत में उचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग किया जाए। मृदा में असंतुलित कृषि रसायनों के प्रयोग से मृदा के भौतिक रासायनिक तथा जैविक गुणों में काफी बदलाव आया है। जिसे मृदा की उत्पादकता कम होती चली जा रही है। मृदा स्वास्थ्य से आशय है कि मृदा के भौतिक रासायनिक और जैविक दशाएं फसल उत्पादन के अनुकूल बनी रहे टिकाऊ एवं सतत उत्पादन के लिए आवश्यक है की भूमि को स्वस्थ रखा जाएं। जिससे हम वर्तमान जनसंख्या की खाद्य आपूर्ति के साथ-साथ भविष्य की समितियों की आवश्यकता का भी ध्यान रखे । कार्यक्रम में कृषि विभाग के गिरधारी, राजकुमार,मणिशंकर, राजेश पांडेय तथा अन्नदाता किसान उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page