झटपट में एसडीओ की खुली पोल…

 झटपट में एसडीओ की खुली पोल…

गाजीपुर। योगी सरकार में जीरो टालरेंस की नीति की पारदर्शीता अब जमीन पर दिखने लगी है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की हनक जिले में गुंज रहा है। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड प्रथम लालदरवाजा कार्यालय के अंतर्गत उप खंड कार्यालय कासिमाबाद और उप खंड मरदह के एसडीओ को मुख्‍य अभियंता वाराणसी ने चार्जशीट दिया है कि झटपट पोर्टल पर पेंडिंग मामलों का निस्‍तारण समय से क्‍यों नही किया गया। मुख्‍य अभियंता वाराणसी अनुप वर्मा ने बताया कि कासिमाबाद विद्युत उपखंड के एसडीओ संजीव भाष्‍कर और मरदह विद्युत उपखंड के एसडीओ संतोष चौधरी ने निर्धारित समय में झटपट योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किये गये कनेक्‍शनों के प्रार्थना पत्रों पर जानबूझकर विलंब किया जा रहा है जो संदेह के घेरे में है। इसलिए उनको कई बिंदुओं पर चार्जशीट दी गयी है। इस बात की पुष्टि विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय के अधिकारियों ने भी किया है। सूत्रों की माने तो उपभोक्ताओं के साथ कनेक्शन देने में लापरवाही बरतना इनको भारी पड़ गया। झटपट पोर्टल पर उपभोक्ता पंपसेट, घरेलू कनेक्शन, कामर्शियल तथा आटा चक्की के साथ अन्य कनेक्शन लिये जाते है लेकिन एसडीओ की कारस्तानी से सैकड़ो उपभोक्ता अपना आन लाइन आवेदन किया था। लेकिन एसडीओ द्वारा उसे पेंडिग में डाल दिया। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर इनके पास आये और एसडीओ को मोटी रकम दे।

You cannot copy content of this page