एसपी ने आरक्षी बैरक व भोजनालय का किया उद्घाटन

 एसपी ने आरक्षी बैरक व भोजनालय का किया उद्घाटन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को सुहवल एवं रेवतीपुर थाने में लाखों की लागत से निर्मित आरक्षी बैरक एवं भोजनालय, चाहरदीवारी आदि का फीताकाटकर कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि और जरूरत पडने पर भवन,सहित अन्य सुविधाओं के लिए धन की कमी‌ आडे नहीं आएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सबसे पहले एसपी ओमवीर सिंह सुहवल थाने पहुंचे। वहां उन्होंने लाखों की लागत से बनाए गये थाने की चहारदीवारी ,भोजनालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके बाद वह रेवतीपुर थाने गये जहां लाखों की लागत से बने आरक्षी बैरक का फीता काटकर उद्घाटन कर पूरे थाने परिसर का मुआयना किया । इस दौरान उन्होंने मातहतों संग बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

उन्होनें कहा कि समय समय पर वाहनों, सहित संदिग्ध लोगों की चेकिंग कि जाए,जेल से जमानत पर छूटे आरोपितों व उनके शरणदाताओं पर पैनी नजर रखी जाए । इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार भारती ,जमानियां नवागत सीओ विधि भूषण मौर्य, सुहवल प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव,रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, उपनिरीक्षक शहीर सिद्दकी,हरिशचंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव तथा उपनिरीक्षक रामबाबू आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page