मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी

गाजीपुर। भारतीय किसान संघ जनपद शाखा द्वारा उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किए जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दिया कि यदि सरकार 10 दिनों के अंदर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि जब न्यूनतम समर्थन मूल्य को स्वीकार किया है और मंडी में भाव उससे कम रहे तो क्या किसान को उसका लाभ मिल पाएगा। कृषि उत्पादों का मूल्य नियंत्रण सदा ही रहा, इस कारण स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी और अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन न्यूनतम मूल्य बहुत पीछे हैं। किसान की आदान पूर्तिकर्ता उसकी उपज का व्यापार करने वाले तथा उद्योग चलाने वाले सभी तो फल फूल रहे हैं, संपन्न हो रहे हैं, लेकिन किसान कर्जदार और गरीब से और गरीब होता जा रहा है। बाजार भाव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी सैकड़ों रुपए का अंतर है। काशी प्रांत के मंत्री अखिलेश सिंह कहा कि किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं, लागत के आधार पर लाभकारी देना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह किया कि अगर वह 10 दिनों के अंदर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो भारतीय किसान संघ आंदोलन को उग्र करने के लिए बाध्य होगा। अंत में प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सदर तहसीलदार मुकेश सिंह के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर ईश्वरानंद शुक्ल, राजेश सिंह, नागेश सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, श्याम सुंदर राय, अमित कुमार, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, देवेन्द्र, अनिल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता दुर्गेश कुमार व संचालन बंशीधर कुमार ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

दो पालियों के प्रशिक्षण में सत्रह पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से…

18 hours ago

बिना भेद भाव के मोदी सरकार कार्य कर रही हैः राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं…

18 hours ago

दस किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। बहरियाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार की रात उदन्ती नदी पुल पर वाहन…

18 hours ago

चुनाव जीतने के लिए भाजपा किसी हद तक नीचे गिर सकती हैः अफजाल

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक भारतीय कम्युनिस्ट…

2 days ago

यशवंत राय बने जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति लखनऊ के प्रदेश सचिव संजय श्रीवास्तव के संस्तुति पर प्रदेश…

2 days ago

डंफर के धक्के से बाइक सवार की मौत

देवकली( गाजीपुर) गाजीपुर -वाराणसी हाइवे पर रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली पुल पर बुधवार…

2 days ago