आर्द्र भूमि दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

 आर्द्र भूमि दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

गाजीपुर। पीजी कालेज में प्राणी विज्ञान विभाग में विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया गया। डा. इन्दीवर रत्न पाठक एवं डा. रागिनी अहिरवार के नेतृत्व में बीएससी बायो ग्रुप के छात्रों ने गंगा तट पर आर्द्र भूमि में जैव विविधता का अध्ययन करने के लिए भ्रमण किया। इसके बाद कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। भ्रमण दल को प्राचार्य प्रोफे० (डा०) राघवेन्द्र कुमार पांडेय एवं उप प्राचार्य डा. दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि हरिशचंद्र पीजी कालेज वाराणसी के प्राचार्य प्रोफे० (डा०) रजनीश कुंवर ने छात्रों की मेहनत व लगन देख उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वय डा. प्रमोद कुमार मिश्र एवं डा. जितेंद्र कुमार राव ने आर्द्र भूमि की विशेषताओं एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में डा. रमेश प्रताप सिंह , डा. श्रवण कुमार शुक्ल, डा. मनोज मिश्र का भी योगदान रहा। साथ ही विभाग के सहयोगी पौरुष सिंह एवं राजनाथ उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page