आशा को मिला स्मार्टफोन

 आशा को मिला स्मार्टफोन

सेवराई (गाजीपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के अंतर्गत कार्यरत 239 आशा बहुओं को सर्वे सहित सभी कार्य ऑनलाइन करने के लिए गुरुवार को अधीक्षक चिकित्साधिकारी द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया । आशा बहुओं को गांव में रहते हुए सर्वे सहित अन्य कार्यों को करने के लिए अब रजिस्टर से छुटकारा मिल सकेगा । अब मात्र एक स्मार्टफोन के द्वारा सभी कार्यों को कर सकेगी । स्मार्टफोन मिलने के बाद आशा बहुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे । अधीक्षक डा. धनजंय आनंद ने बताया कि सभी विभागों का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसे में जो आशा बहुएं भी रजिस्टर के द्वारा सर्वे सहित सभी कार्य करती थी अब वह भी सर्वे सहित अन्य कार्य ऑनलाइन ही करेगी। स्मार्टफोन मिलने के वजह से आशा बहुओं को कार्य करने में काफी सुविधा मिलेगी । उन्होंने बताया कि सीएचसी भदौरा के अंतर्गत सभी 239 आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । इस मौके पर डा. हारुन, सुदामा राम ,अमित गुप्ता, आशुतोष तिवारी, पुर्नवासी राम, अमित सिंह, मुकेश सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page