अपराध

एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद

गाजीपुर। शादियाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार की देर रात बेसो नदी पुल युसुफपुर के पास दो लग्जरी वाहन के साथ एक पत्रकार सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन व 70 हजार रुपये नगद बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतररार्ष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बीस लाख बताया जाता है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी तथा स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय के साथ सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की हेरोईन तस्कर, एक व्यक्ति से हेरोईन लेने के लिये बेसो नदी पुल युसुफपुर पर पहुंचने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम बेसो नदी पुल युसुफपुर पर पहुंच गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ ही देर बाद बेसो नदी पुल पर दो लग्जरी वाहन आकर रुका। उसमें सवार दो युवक उतरे और आपस में कुछ लेन देन करने लगे। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें दोनो तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम बक्सर के ब्रम्हपुर पश्चिम टोला थाना ब्रम्हपुर निवासी रामजी सिंह तथा रामपुर मांझा थाना के देवकली गांव निवासी सुभाष यादव बताया। दोनों लग्जरी वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखा एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन तथा 70 हजार रुपये बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बरामद 1200 ग्राम हेरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये है। उन्होने बताया कि पकड़ा गया सुभाष यादव अपनी गाड़ी पर पूर्वांचल न्यूज का पोस्टर लगा कर चलता था और मीडिया की गाड़ी बताकर उसमें हेरोइन की तस्करी का कार्य काफी समय से करता है । उसके उपर थाना करंडा में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। जबकि रामजी भी पूर्व में थाना जमानियां से मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका है।

samvadkhabar

Recent Posts

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभागः कृष्ण कुमार यादव

गाजीपुर। डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़…

20 hours ago

अशिक्षित पसमांदा के लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उन पर अत्याचार हो रहा हैः मो. कैफ

गाजीपुर। शहर के आलमपट्टी स्थित ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज जिला पसमांदा समाज की बैठक…

20 hours ago

गर्भ धारण करने के बाद कुछ जांच नितांत आवश्यक हैः डा. सुरभि राय

गाजीपुर। गर्भवती महिलाओं में जांच को लेकर उदासीनता है। इसमें उन महिलाओं का कोई दोष…

20 hours ago

संगोष्ठी- भारत ने दस साल में जो विकास किया वह साठ साल में नहीं हुआः मनोज सिन्हा

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ढढनी स्थित चंडी माता मन्दिर परिसर में रविवार को भारतीयता की अवधारणा कुबेर…

20 hours ago

गंगा नहाते समय युवती डूबी

भांवरकोल(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के सामने शुक्रवार को गंगा में नहाते समय गहरे…

3 days ago

डीएम ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराये…

3 days ago