सनबीम स्कूल में सिद्धार्थ राय हुए सम्मानित

 सनबीम स्कूल में सिद्धार्थ राय हुए सम्मानित

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महराजगंज में सोमवार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सिद्धार्थ राय को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और केन्द्रीय खेल मंत्री प्रहलाद जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से सिद्धार्थ राय को दिया गया। सनबीम स्कूल में सिद्वार्थ राय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ राय उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिल चुका है। एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट भी मिलने के बाद भी उन्होने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होने अपने गांव में कुछ करने की सोची। इसके बाद हरिहरपुर हाला गांव में उन्होंने अपनी बंजर जमीन पर तालाब खुदवाया और दो गायें भी पाल लीं । आज वो स्थल खुर्पी के नाम से एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन चुका है । सनबीम स्कूल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ,वाराणसी के एसडीएम ज्ञानप्रकाश एवं समाजसेविका अलका पाण्डेय और जिले के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह , डायरेक्टर नवीन सिंह , असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रवीण सिंह , स्मिता सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page