पहले होती थी दिक्कत,अब जल्दी पहुंचेगी पुलिस

 पहले होती थी दिक्कत,अब जल्दी पहुंचेगी पुलिस

मनिहारी ( गाजीपुर)। जंगीपुर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने पूजा अर्चन करने के बाद फीता काट कर उद्घाटन किया। एसपी सिटी ने कहा कि यह क्षेत्र नदी किनारे होने के साथ ही संवेदनशील था। यहां शहर कोतवाली , नन्दगंज थाना, शादियाबाद व जंगीपुर की सीमाएं पड़ती है। जिससे यहां पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस चौकी बन जाने से क्षेत्र की जनता ने राहत महसूस किया है।
सीओ सिटी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि यहां कोई भी घटनाएं होती थी तो जंगीपुर पुलिस को पहुंचने में समय लगता था। क्योंकि यहां से जंगीपुर थाना 14 किलोमीट दूरी पर स्थित है। इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत ज्यादा दिक्कतें होती थी।अब ऐसा नहीं होगा। सभी की मेहनत से नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। अब घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थ व शराब मदिरा का सेवन या लकड़ी कटान का कार्य करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्हें भी व्यक्तिगत रुप से सूचना दी जा सकती है। जो भी व्यक्ति नशीला पदार्थ या जहरीली शराब बेचता मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष शादियाबाद घनानंद मिश्रा,एसआई रामकुमार दूबे,विनय नायक,ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव, सदानंद यादव, शेषनाथ सिंह, अवधेश यादव, अर्जुन गौड़,आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page