Categories: राजनीति

अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पूरा होने के बाद ही सोऊंगाःसिबगतुल्लाह अंसारी

—सपा कार्यालय पर हुआ सिबगतुल्लाह अंसारी और मन्नू अंसारी का स्वागत

गाजीपुर। पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सोमवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाल में अपने पुत्र मन्नू अंसारी के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। हैदरा से पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी का काफिला जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। मटेंहू, मरदह, बरहीं, भड़सर, बिरनो, जंगीपुर होते हुए काफिला पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पहुंचा। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि सिबगतुल्लाह अंसारी जी के पार्टी में शामिल होने से दल काफी मजबूत हुआ है। उनके आने से समाजवादी पार्टी जनपद की सातों विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के अलावा पूर्वांचल की अधिकतम सीटों पर पार्टी अपना झंडा फहराएगी और अखिलेश को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता प्रशस्त करेगी। अपने स्वागत से अभिभूत सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि देश-प्रदेश की सत्ता पर हुकूमत कर रही तानाशाही सरकार को हटाने में केवल और केवल समाजवादी पार्टी ही सक्षम है। आज अखिलेश जी के अलावा भाजपा के खिलाफ प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल संघर्ष नहीं कर रहा है। हमारा समाजवादी पार्टी में शामिल होने का मकसद भाजपा की जुल्मी, तानाशाही और साम्प्रदायिक सरकार को उखाड़ फेंकना और अखिलेश जी के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को रोजी-रोटी देना और उजड़े हुए लोगों को बसाना है, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है, वह केवल लोगों की रोजी-रोटी छिनने और लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आज पूरा प्रदेश त्रस्त है, लेकिन भाजपा सरकार इन समस्याओं से प्रदेशवासियों को राहत न दिलाकर झूठ परोसने में व्यस्त है। कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से पूरा प्रदेश भयाक्रांत है। सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को सरकार ‌अपनी पुलिस और प्रशासन के बल पर दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के झंडे में ही पैदा हुआ था, अब मरूंगा भी समाजवादी पार्टी के झंडे में ही। अब मैं घर जाकर सोने का काम नहीं करूंगा, बल्कि घर-घर जाकर समाजवाद का अलख जगाने का काम करूंगा और तब सोऊंगा, जब अखिलेश जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पूरा नहीं कर लूंगा। कहा कि पूरे राजनीतिक जीवन में हमारा इतना स्वागत कभी नहीं हुआ, सड़कों पर उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर पड़ी है और समाजवादी पार्टी की लहर चल पड़ी है। स्वागत करने वालों में जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सुदर्शन यादव, डा. नन्हकू यादव, पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव, जैकिशन साहू, मन्नू अंसारी, सलमान अंसारी, रामवृक्ष यादव, मन्नू सिंह, रितेश सिंह, आशू दुबे, रामवचन यादव प्रधान, निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार बिंद, गोपाल यादव, ओमप्रकाश यादव, तहसीन अहमद, अतीक राईनी, भानू यादव, कमलेश यादव, रियाज अंसारी, राजेश कुमार यादव, अनिल यादव, डा. सीमा यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या, आशा यादव, विभा पाल, मुन्नन यादव, लुटूर राय, सुशील जायसवाल, रामलाल प्रजापति, बृजदेव खरवार, रिशु यादव, रणजीत यादव, आमिर अली, अमित ठाकुर, राजकिशोर यादव, सिकंदर कन्नौजिया, प्रदीप राजभर, कमला यादव, नन्हें, राहुल सिंह आदि शामिल थे।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

12 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

12 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

12 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago