राष्ट्रीय टेनिस वालीबाल में बेटियों ने लहराया परचम

 राष्ट्रीय टेनिस वालीबाल में बेटियों ने लहराया परचम

गाजीपुर। उड़ीसा टेनिस वालीबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वी नेशनल प्रतियोगिता में जिले की यूथ गर्ल्स खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया है। 23 दिसंबर से 25 तक उड़ीसा में राष्ट्रीय टेनिस बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें कई राज्यों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। यूथ गर्ल्स टीम ने झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनायी। इसके बाद फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम राष्ट्रीय उपविजेता बनी। वहीं मिक्स डबल में भव्या राय व प्रियांशु कुमार ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई जहां 10-15, 15-13 व 15-11का स्कोर रहा। वहीं यूथ व्याज में आदित्य चौबे और आलोक रंजन यादव सेमीफाइनल तक पहुंचे जहा 13-15 के स्कोर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं मिनी बॉयज में तौकीर खान को क्वार्टर फाइनल पर ही सन्तोष करना पड़ा। टेनिस वालीबाल एसोसिएशन के सचिव व उत्तर प्रदेश टीम के कोच देवेंद्र प्रजापति की अगुवाई में जिले से शाह फैज पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल महराजगंज, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल व न्यू शाह फैज पब्लिक स्कूल दिलदारनगर के खिलाड़ियों में शिल्पा सिंह, सिद्धि अग्रवाल, अनुजा स्वेत, भव्या राय, प्रियांशु कुमार, आदित्य चौबे, तौकीर खान, आलोक रंजन यादव ने प्रतिभाग किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सरसिज सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह व सह सचिव अभिषेक तिवारी ने कोच देवेंद्र प्रजापति, उत्तर प्रदेश सह सचिव कुमार नंद व टीम मैनेजर कन्हैया यादव सहित खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।

You cannot copy content of this page