समाधान दिवसःआवेदन प्राप्त हुए 755 और निस्तारण 46 का

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिले की सातो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य समाधान दिवस कासिमाबाद तहसील में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सातों तहसीलों में 755 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मौके पर 46 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया।

कासिमाबाद तहसील पर आयोजित मुख्य समाधान दिवस में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके आलावा तहसील जखनिया में अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 148 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 7, सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 127 में 10, तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 42 में 5, तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 54 में 2, तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 115 में 5 और तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापरक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोविड-19 महामारी को दृष्टीगत रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी भूषण, परियोजना निदेशक बाल गोविंद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

16 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

16 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

2 days ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

2 days ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

2 days ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

4 days ago