अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

 अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

भांवरकोल (गाजीपुर)। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को मदरसा इस्लामिया महेशपुर मच्छटी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कारी फैजुर्रहमान ने कुरान की आयत पढ़ने के साथ हुआ। कार्यक्रम में मदरसा में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं ने पवन चक्की सौर ग्रह शारीरिक संरचना उत्सर्जन अंकुरण तथा कंप्यूटर से संबंधित माडल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहम्मद आरिफ खान ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और उनमें छिपी हुई प्रतिभा को निखरने का सुअवसर प्राप्त हो तो इनकी प्रतिभा को चार चांद लग सकते हैं। श्री खान ने अभिभावकों से अपने लाडलों के रहन-सहन पर ध्यान देने के साथ ही उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए समय-समय पर उन्हें उत्साहित करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलम डायरी व नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में प्रिंसिपल डा. सैय्यद अकमल कादरी मौलाना, हैदर अली, शमीम खान, इनामुल हक, जलालुद्दीन, अमजद रजा ,तरन्नुम परवीन आदि रहे।

You cannot copy content of this page