सिविल बार के चुनाव में सुधाकर राय अध्यक्ष तथा रतन जी महासचिव बने

 सिविल बार के चुनाव में सुधाकर राय अध्यक्ष तथा रतन जी महासचिव बने

गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष सुधाकर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजकिशोर यादव, महासचिव रतन जी श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक कुमार पांडेय चुने गए। शनिवार को हुए मतदान और मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने परिणामों की घोषणा की। सिविल बार एसोसिएशन में पांच पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ । जिसमें कुल 1004 मतों में से 886 मतदाताओं ने अपना मतदान किया मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला मतदान शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ । मतदान के बाद शाम 5:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ 7:00 बजे तक मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के लिए सुधाकर राय 331 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र कुमार पांडे को 82 मतों से पराजित किया। वही महासचिव पद के लिए रतन जी श्रीवास्तव 382 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामजस यादव को 59 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृज किशोर यादव 639 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी विनोद गुप्ता को 396मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर चंद्र मोहन सिंह 472 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी सुभाष जोशी को 69 मतों से पराजित किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर दीपक पांडे 517 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अजय सिन्हा को149 मतों से पराजित किया। विजसी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूलमाला से स्वागत किया तथा मिठाइयां बांटे।

You cannot copy content of this page