एसपी ने किया मंडल स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

 एसपी ने किया मंडल स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मंडल स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को नेहरू स्टेडियम में किया। यह प्रतियागिता 17 से 21 दिसम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंबुज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह के रूप (हॉकी) देकर सम्मानित किया तथा हाकी खिलाड़ी राजेन्द्र यादव (रेलवे) ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर  स्वागत किया।
हाकी प्रतियोगिता में पुलििस अधीक्षक ओमवीर सिंहने ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीएचए गाजीपुर एवं डीएचए मऊ के बीच खेला गया।

मैच के दौरान निर्धारित समय में दोनो टीमों में  काटें की टक्कर रही। जिसमें मुकाबला 01-01 पर बराबरी पर छूटा। जिसमें मऊ की तरफ से 12 वें मिनट पर  उमाशंकर यादव ने गोल दागा इसके तुरन्त बाद ही गाजीपुर की तरफ से 15 वें मिनट  पर राहुल यादव ने गोल करके दोनों टीमें बराबरी पर रही । मैच के समाप्ति तक दोनों टीमे 01-01 पर  ड्रा रही। दोनों टीमो के बीच ट्राईवेकर में गाजीपुर  05-04 से विजयी रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट गाजीपुर के गोलकीपर वीरू को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच  शिवकाल भैरव एकेडमी अठगावां सैदपुर एवं विवेक हाकी एकेडमी वाराणसी के मध्य खेला गया । जिसमें शिवकाल भैरव एकेडमी अठगावा  02-शून्य से विजयी रही। अठगावा की तरफ से जय हिन्द यादव ने दूसरे एंव नीरज यादव ने 30वे मिनट में गोल दाग कर बढत बनायी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अजय गुप्ता एवं  बृजेश यादव ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर  भारतीय वायु सेना (सेवा.निवृ) योगेश सिंह एवं नीरज साहू एंव  जावेद अहमद (यूपीपी) उपस्थित थे।

     
 पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन करते हुए खिलाड़ियों को  कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने बात कही। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षो से हाकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे। इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया  इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेगी । जिसमें मुख्यतः विवेक सिंह हाकी एकेडमी वाराणसी, डी एचए मऊ, कमरपुर हाकी एकेडमी, शिवकाल भैरव स्पोर्टस एकेडमी अठगांवा सैदपुर, डीएचए गाजीपुर सम्मिलित है।
  इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अरविन्द यादव, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, नफीस अहमद हाकी कोच, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा, सुरजीत सिंह यादव, आमिर अंसारी , देश दीपक श्रीवास्तव, अंसार अहमद, मो शाहिद, सुदेश साहू, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो.कोनैन, मो. इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page