कइओं ने थामा प्रसपा का दामन

 कइओं ने थामा प्रसपा का दामन

गाजीपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक नगर के महुआबाग स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को भयंकर यादव की अध्यक्षता हुई। इसमें आम आदमी पार्टी छोड़कर रमाशंकर यादव के साथ तमाम लोगों ने साथ ही भाजपा छोड़ गुजनू सिंह ने अपने साथियों के साथ जिला अध्यक्ष संतोष यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार पाल ने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव जी को अधिक से अधिक बूथ जीताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को मजबूत करने का काम करेंगे। छात्रसभा जिलाध्यक्ष पिंटू यादव ने कहा कि बिना नौजवानों के सहयोग के आगामी विधानसभा में कोई पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी। प्रदेश महासचिव छात्रसभा देवेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार झूठ और लूट के एजेंडे पर काम कर रही है। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मिंहाज ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की सरकार ने जीतना हम मुसलमानों को छला है, आज तक इतना किसी भी सरकार ने छला। इसका बदला आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा को पराजय और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर लिया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव शहंशाह आब्दी कहा कि जब-जब मुसलमानों, नौजवानों, किसानों पर आफत आई है, तब-तब शिवपाल यादव ने हनुमान की भूमिका निभाते हुए उनके सम्मान को बचाने का काम किया। इस अवसर पर हिमांशु यादव, समीर यादव, अंगद यादव, कमच्छा सिंह यादव, प्रवीण यादव, संजय कुमार बिंद, रमाशंकर यादव, शुभम यादव, प्रदीप कुमार, अश्विनी, धर्मेन्द्र कुमार चाणक्य, शिवम विश्वकर्मा, वेदप्रकाश सिंह, शशिकांत यादव, प्रदुम कुमार, महात्मा प्रसाद, रविकेश सिंह, नीरज यादव, मोहित यादव, विशाल यादव, अविनाश यादव, शिवलाल यादव, श्रवण राजभर, अभिनेष यादव, हैदर अली खान, अनहाज अंसारी, देवेन्द्र यादव, मैनेजर यादव, राममनोहर यादव, कृष्णानंद यादव, पुष्पेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page