गाजीपुर

आनन्द बिहार में बन गई सड़क


गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा शहर के विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को नगर के आनन्द बिहार कालोनी में 29 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल नगर के विकास के लिए इतना सजग हैं कि अपने कार्यकाल के पूरा होते-होते कई विकास कार्यों का टेंडर भी करा दिया है। आनन्द बिहार कालोनी की सड़क को बनवाकर आनन्द बिहार कालोनी को आनन्द देने का काम किया है। अध्यक्ष ने पार्टी एवं अन्य दलों के सभासदों को साथ लेकर चलने का काम किया है।


उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, पार्टी से हटकर हमारी जनता को कोई कष्ट न हो इसके लिए सभी वार्डों में बिना भेदभाव के बराबर का विकास कार्य किया है।
नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस अवसर पर नगर पालिका के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित हेतु किए जा रहे प्रयास में लोगों से सहयोग करने की अपील की।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं 25 के आनन्द बिहार कालोनी में अनिरूद्ध पाण्डेय के मकान से मुनीब के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली एवं सीसी रोड का करीब 29 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है। उन्होंने नगर में प्रत्येक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के अतिरिक्त हैण्डपम्प मरम्मत, पम्प हाउस मरम्मत, ओवरहैण्ड टैंक की सफाई-रंगाई-पोताई, कुंओं का सौन्दर्यीकरण, मार्ग निर्देशन पट्ट के साथ हाउस टैक्स-वाटर टैक्स (स्वकर) में 50 प्रतिशत की कमी को लागू करने का काम किया गया।
इस अवसर पर व्यासमुनि राय ,पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, डा आलोक नारायण राय, अजीत सिंह, चुन्नु श्रीवास्तव, पारसनाथ सिंह, गिरधारी जायसवाल, सोमेश मोहन राय
शीला श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, राजमती, मधु देवी, सितारा देवी, भागमनी, अर्चना चौरसिया, साविता देवी, चन्द्रावती देवी, अंगद गुप्ता, अनिरुद्ध पाण्डेय, विजय सिंह, सुधीर मिश्रा, अप्पू गुप्ता, सुशील सिंह, बजरंगी सिंह, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अभिनव सिंह, लाले यादव के अलावा सभासद/प्रतिनिधि सर्वश्री दिग्विजय पासवान, अजय राय दारा, नेहाल अहमद, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, शेषनाथ यादव, नफीस भाई, संजय कटियार, कमलेश श्रीवास्तव, संजय राम, विनोद कुशवाहा के अतिरिक्त हर्षित सिंह, योगेश शुक्ला, प्रीति गुप्ता, नवनीत सिंह, अजय सिंह शास्त्री, रामानुज राय, प्रमोद गुप्ता, अनूप सिंह, मन्नू तिवारी, बबलू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
संचालन सभासद प्रतिनिधि रूपक तिवारी एवं आभार सभासद कमलेश बिन्द ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

1 day ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

1 day ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

1 day ago

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

2 days ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

2 days ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

2 days ago