बीच-बचाव करने वाले युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला





—साथी के बुलाने पर गए थे अजय और शिवम
गाजीपुर। सोमवार की देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा देहाती में साथी के बुलाने पर मारपीट में बीच-बचाव करने के दौरान मनबढ़ युवकों ने चाकू से वार कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लाई। एसपी ओमवीर सिंह भी अस्पताल पहुंच गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी के लिए रेफर दिया। एसपी ने मामले की जानकारी लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी अजय यादव (19) और शिवम यादव (19) शहर से सटे फुल्लनपुर मुहल्ला में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। सोमवार को शाम लगभग सवा सात बजे दोनों के मित्र ज्ञानदीप ने फोन कर सूचना दिया कि गोड़ा देहाती में स्थित एक होटल के पास कुछ युवक उसे मारपीट रहे हैं। यह सुनकर अजय और शिवम मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इसी बीच मनबढ़ युवक ज्ञानदीप को छोड़ अजय और शिवम पर चाकू ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर युवक फरार हो गए। लोगों की सूचना पहुंची 112 डायल पुलिस टीम दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। कुछ ही देर में एसपी भी मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी ली। आपातकक्ष में तैनात डा. मिथलेश ने बताया कि शिवम यादव को बाएं तरफ कंधे में चाकू से गहरे चोट का निशान है। जबकि अजय यादव के कंधे और पेट पर चाकू से वार किया गया है। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अजय और शिवम अपने मित्र ज्ञानदीप के बुलाने पर गए थे। इसी दौरान युवकों ने दोनों के ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के कारणों के पता लगाया जा रहा है। ज्ञानदीप की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।