उत्तर प्रदेश

109 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, 11 एचआरपी महिलाएं हुई चिन्हित

गाजीपुर। सुरक्षित मातृत्व दिवस भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच एवं उचित प्रबंधन को लेकर प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को आयोजन किया जाता है। इसके तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमबाद पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 109 महिलाओं की जांच एवं 11 एचआरपी महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित प्रबंधन की जानकारी दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मबाद के अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। उसी के क्रम में मोहमदाबाद पर भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के बेहतर रख-रखाव और सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला डाक्टर द्वारा जांच एवं परामर्श दिया गया। महिला चिकित्साधिकारी डा. नीरज कुमार मौर्य द्वारा 109 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच में कुल 11 एचआरपी महिलाएं भी चिन्हित की गई हैं, जिन्हें उचित प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर आईसीटीसी कक्ष में एलटी इकराम द्वारा महिलाओं की एचआईवी, सिफलिश जांच की गई तथा काउंसलर नीरा राय द्वारा सभी को सुरक्षित प्रसव को लेकर काउंसलिंग किया गया। एलए ओमप्रकाश द्वारा हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड गुप, एल्बुमिन, प्रोटीन इत्यादि की जांच की गई। स्टाफ नर्स वंदना मसीह द्वारा सभी को प्रसव से पूर्व उन्हें किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए, इस बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। चिन्हित महिलाओं को क्षेत्रीय आशा तथा आशा संगीनी एवं एएनएम के माध्यम से इन महिलाओं की नियमित ट्रैकिंग किया जाता है, जिससे इनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। इस सेवा के लिए नियमित रूप से 102 नेशनल ऐम्बुलेंस सेवा के माध्यम से घर से संस्था एवं चिकित्सा इकाई से सुरक्षित घर तक ले जाना मुख्य कार्य है, जो सभी एचआरपी चिन्हित महिलाओं के लिए किया जाता है। सभी एएनसी के लिए महिलाएं अपना एमसीपी कार्ड साथ लेकर आती है, जिस पर एचआरपी चिन्हित की दशा में एचआरपी मुहर लगाकर प्रसव पूर्व सभी को दी जाने वाली समस्त सेवाओं का अंकन उसी एमसीपी कार्ड पर किया गया, जिससे क्षेत्र या अन्य किसी संस्था पर जाने पर सेवाओं को देने में आसानी एवं सुलभ हो।

samvadkhabar

Recent Posts

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

24 hours ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

24 hours ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

24 hours ago

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का योगदान होता हैः प्रो. फकरुद्दीन

शादियाबाद(गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा स्थित एएचएम पब्लिक स्कूल शनिवार को नौवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके मुख्य…

2 days ago

डीएम-एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो को सुचारू ढंग से…

3 days ago

जिन बूथों पर विद्युत कनेकशन नहीं है वहां कनेक्शन करा लेंः जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में…

3 days ago