दुर्घटना

रफ्तार की मारःमासूम की मौत और युवक घायल

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भांवरकोल चट्टी और शहरमाडीह के पास गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुर्टनाओं में जहां एक मासूम की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार भांवरकोल निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री चार वर्षीय सलोनी सुबह खेत में काम कर रहे माता-पिता के पास जा रही थी। इसी दौरान चट्टी पर तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गए। दुर्घटना के जानकारी होते ही बच्ची के परिजन मौके पर पहुंच गए। लोगों के साथ आनन-फानन में सलोनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की मौत से जहां घर में कोहराम मच गया, वहीं गांववासी शोक में डूब गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने बताया न तो ऐसी किसी घटना की सूचना ही मिली है न तो तहरीर। यदि तहरीर मिलती है तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। कि परिजनों द्वारा अभी तक थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर परिजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी तो शव का पोस्टमार्टम करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर सुखडेहरा गांव निवासी प्यारेचंद गुप्ता (26) बाइक से किसी कार्यवश मुहम्मदाबाद जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे नेशनल हाईवे पर शहरमाडीह के पास भरौली की ओर से रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुहम्मदाबाद सामुदायिक केंद्र भेजवाया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

samvadkhabar

Recent Posts

कमर,घुटने के दर्द से महिलाएं अधिक परेशानःडा.शिवम राय

गाजीपुर। महिलाएं कमर और घुटने के दर्द से अधिक पीड़ित हैं। दिनचर्या , अपने प्रति…

15 hours ago

गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलेः डा. अमर

रेवतीपुर (गाजीपुर) । करीब दो सप्ताह से चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच…

15 hours ago

ब्रेन हेमरेज मरीज को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया वाराणसी

गाजीपुर। 108 एंबुलेंस की जब शुरुआत की गई थी तब लोगों को यह उम्मीद नहीं…

15 hours ago

आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से…

1 day ago

भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय…

1 day ago

चिकित्सा शिविर रसूलपुर बेलवा में 28 को

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर(…

1 day ago