कर रहा था किसी और का इंतजार और आ गई पुलिस

 कर रहा था किसी और का इंतजार और आ गई  पुलिस

—तस्कर गिरफ्तार, आठ किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसपी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार को रौजा ओवरब्रिज के नीचे से बिहार के एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से आठ किलो से अधिक गांजा बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
सदर कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह एसओजी प्रभआरी सुनील तिवारी पुलिस कर्मियोंके साथ भ्रमणशील थे। इसी दौरान दीन में करीब सवा 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार के एक शातिर गांजा तस्कर रौजा ओवरब्रिज के नीचे मौजूद है और गांजा देने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। पहुंचने पर जैसे ही मौजूद तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, उसने भागने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्त में आया तस्कर बिहार बक्सर के ब्रम्हपुर थाना के ब्रम्हपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार माली उर्फ रंजन माली है। इसके पास से कपड़ा के झोला में रखा 8 किलो 260 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि यह शातिर किस्म की तस्कर है और गांजा की तस्करी में लंबे समय से लिप्त है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल और एसओजी प्रभारी के साथ कोतवाली के अपराध निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, कांस्टेबल रविश मौर्या, कांस्टेबल भाई लाल यादव, कांस्टेबल सदानंद यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल संजय प्रसाद और कांस्टेबल राकेश सोनकर शामिल थे।

You cannot copy content of this page