उत्तर प्रदेश

गाजीपुर अंडर-14 टीम का हुआ गठन

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जीडीसीए मैदान पर सम्पन्न अंडर-14 ट्रायल परीक्षण के उपरांत बलिया तथा मऊ जनपद की टीम का गठन हो चुका था। जनपद गाजीपुर में वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमांत सिंह द्वारा पहले चरण में 34 खिलाड़ियों को चयनित कर उनकी सूची गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सुपुर्द किया गया था, जिन्हें गाजीपुर-रेड एवं गाजीपुर-ब्लू टीम में विभाजित कर मैत्री मैच कराया गया।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खिलाड़ियों के पूर्व के प्रदर्शन एवं मैत्री मैच के प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं द्वारा गाजीपुर टीम का गठन किया गया। गाजीपुर टीम में 16 चयनित खिलाडियों के अतिरिक्त 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में अयान रैनी, कुलदीप यादव, हर्ष यादव, आदित्य सिंह, रुद्रांश जयसवाल, पियूष कुशवाहा, अतुल यादव, अजय यादव, प्रशांत राय, विराज राय, यशराज यादव, अंगद राजभर, हर्षित तिवारी, साहिल संगम, स्वयं सिंह एवं ओमजी सिंह तथा प्रखर उपाध्याय, सक्षम प्रकाश अभिषेक राजभर एवं राहुल यादव को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। मैत्री मैच के मुख्य चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है और यही कारण है कि गाजीपुर जनपद की टीम के गठन के लिए दो चरणों में चयन किया गया। बस सही मार्ग दर्शन व सही मंच की आवश्यकता है। मैत्री मैच में संजय यादव ने स्कोरर तथा संदीप तिवारी और रोहित ने अंपायर की भूमिका में अपने कर्ताव्यों का निर्वाहन किया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति आयोजन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने वर्चुअल तरीके से बताया कि जल्द ही मंडल मैच की तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि आगमी दिनों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी एवं इसी क्रम में शंतिलिका गोल्ड कप का शुभारम्भ 24 नवंबर से स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जीडीसीए मैदान पर किया जाएगा। इस अवसर पर जीडीसीए अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डा. उमेश चन्द्र राय, वरुन कुमार अग्रवाल, रंजन सिंह, मो. आरिफ, संजय राय, सिकंदर प्रसाद गुप्ता सहित सीपीसी के वरिष्ठ खिलाड़ी अश्वनी राय, पवन राय, शुभम बिंद्रा, सुमीत तिवारी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

samvadkhabar

Recent Posts

कमर,घुटने के दर्द से महिलाएं अधिक परेशानःडा.शिवम राय

गाजीपुर। महिलाएं कमर और घुटने के दर्द से अधिक पीड़ित हैं। दिनचर्या , अपने प्रति…

1 day ago

गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलेः डा. अमर

रेवतीपुर (गाजीपुर) । करीब दो सप्ताह से चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच…

1 day ago

ब्रेन हेमरेज मरीज को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया वाराणसी

गाजीपुर। 108 एंबुलेंस की जब शुरुआत की गई थी तब लोगों को यह उम्मीद नहीं…

1 day ago

आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से…

2 days ago

भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय…

2 days ago

चिकित्सा शिविर रसूलपुर बेलवा में 28 को

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर(…

2 days ago