पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी

 पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब कारोबारी व अवैध शस्त्र से संबंधित घटनाओं में शामिल गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपराधी के पास से असलहा और कारतूस भी बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि खानपुर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा के पास आज सुबह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आया अपराधी सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी युधिष्ठिर यादव है। उन्होंने बताया कि यह गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है और 15 हजार का इनामी है। यह अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है। इसके खिलाफ स्थानीय थाना सहित भांवरकोल थाना में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस लगातार इसका तलाश में जुटी थी। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक फूलचंद पांडेय, कांस्टेबल प्रद्युमन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे।

You cannot copy content of this page