इनामी उपेंद्र राय थाना में हुआ हाजिर, लाखों की ठगी का है आरोपी

 इनामी उपेंद्र राय थाना में हुआ हाजिर, लाखों की ठगी का है आरोपी

गाजीपुर। न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश जारी करने के बाद करीमुद्दीनपुर पुलिस के दबाव के चलते लाखों की ठगी करने वाले 15 हजार के इनामी ठग ने सोमवार को करीमुद्दीनपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई।
मालूम हो कि राहुल शर्मा अधिकृत हस्ताक्षरी भूमि एक्जिम प्रा.लि. ,204/205 समृद्धि कामर्शियल काम्प्लेक्स माइंड स्पेस चिचोली बंदर रोड मलाड वेस्ट मुम्बई की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस 52 लाख रूपये के गबन का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान यह तथ्य पाया गया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़उर निवासी अभियुक्त उपेन्द्र राय हालपता- 303 ब्लूम बर्ग टावर ओमेक्स हाईट विभूतिखंड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा अपनी पत्नी मयूरी राय व साली सृष्टी राय के साथ मिलकर वादी को झांसे में डालकर कमलकोच फैक्ट्री जयपुर राजस्थान का फर्जी डायरेक्टर बनकर 52 लाख रूपया लेकर गबन कर लिया गया है। वापस मांगने पर जान माल की धमकी दिया जा रहा है। इस प्रकार में अभियुक्त द्वारा कई घटनाए की गई है। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अजमानतीय अधिपत्र तथा धारा 82 सीआरपीसी का आदेश 27 सितंबर को जारी किया गया था। बावजूद इसके अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। धारा 82 का उल्लंघन करने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 174 क भादवि का मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध 15000 का इनाम घोषित किया गया। एकत्र साक्ष्यों को पर्याप्त पाते हुए न्यायालय ने अभियुक्त से संबंधित संपत्तियों के संदर्भ में धारा 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही करने का आदेश दिया। इस आदेश से घबराया ठग आज स्वय थाना आकर हाजिर हो गया। उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने बताया कि उपेंद्र राय शातिर किस्म का ठग है। स्थानीय थाना सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

You cannot copy content of this page