पिंक शौचालय और आरओ पावर प्लांट का हुआ लोकार्पण

 पिंक शौचालय और आरओ पावर प्लांट का हुआ लोकार्पण

—नगर पालिका द्वारा बदस्तूर जारी है लोकार्पण का सिलसिला

गाजीपुर। नगर पालिका द्वारा लोकार्पण का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर पालिका ने महात्मा गांधी वार्ड के गांधी पार्क में 5 सीटर पिंक शौचालय (महिलाओं के लिए) एवं महुआबाग में ओपियम फैक्ट्री से ददरीघाट तक नए गेट खुलने वाले स्थान के पास आरओ वाटर प्लांट का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के तहत बनने वाले पिंक शौचालय की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है, जिसका उदाहरण पिंक शौचालय का लोकार्पण है। उन्होंने अन्य विकास कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका अपनी जनता को सभी स्तर पर जनसुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे बहुमुखी विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में सड़को, गलियों व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण, आरओ वाटर प्लांट, हैण्डपम्प का मरम्मत व नया अधिष्ठापन, कुओं का सुन्दरीकरण, घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की स्थापना, ओवर हेड टैंकों की सफाई, रंगाई-पोताई, पम्प हाउस की मरम्मत, नए ट्यूबवेल की स्थापना, उर्दूबाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण, छावनी लाइन में कूड़ा निस्तारण के लिए चल रहे निर्माण कार्य पर प्रकाश डाला। श्री अग्रवाल ने महुआबाग में आरओ वाटर प्लांट के बारे में बताया कि यहां की क्षेत्रीय जनता की मांग पर यह आरओ वाटर प्यूरी फायर लगाया गया है, जिसकी टैंक 500 लीटक व 150ली. प्रतिघंटा पानी देने की क्षमता है, जिससे यहां के गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग, स्कूली छात्र-छात्राएं व बाहर से आने-जाने वालों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा।

अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने पिंक शौचालय के बारे में शासन की मंशा एवं उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि अब तो गूगल पर सर्च कर यह देखा जा सकता है कि जहां पर हम खड़े हैं, वहां से कितनी दूरी पर शौचालय उपलब्ध है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, भाजपा नेता भगवती राय, वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक मारकंडेय सिंह, गिरजाशंकर पांडेय, एडवोकेट अजय पाठक, कुंवर बहादुर सिंह, सरिता गुप्ता, सभासद/प्रतिनिधि समरेन्द्र सिंह, अमरनाथ दुबे, शेषनाथ यादव, दिग्विजय पासवान, अनिल वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, संजय कटियार, नफीस, नन्हें भाई, नेहाल अहमद, हरिलाल गुप्ता, शहबान अली, अजय राय दारा, कमलेश बिंद, विनोद कुशवाहा के अतिरिक्त जेई विवेक बिंद, संत कुमार, नीरज कुमार मानु, अर्चना भट्ट, जयसूर्य भट्ट, बड़े महाराज, गर्वजीत सिंह, अनूप सिंह, प्रमोद गुप्ता, भानु केशरी, योगेश शुक्ला आदि मौजूद थे। पिंक शौचालय लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राजनैतिक कार्यकर्ता अजय सिंह एवं संचालन सोमेश मोहन राय तथा महुआबाग आरओ वाटर प्लांट के कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता ने किया।

You cannot copy content of this page