उत्तर प्रदेश

दिखाया गया सामुदायिक जेट्टियों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

—कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एमएलसी, नपा अध्यक्ष सहित मौजूद अन्य अधिकारी

गाजीपुर। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक की तकनीकी एवं आर्थिक सहायता के माध्यम से 746 करोड़ की लागत से जलमार्ग विकास परियोजना के तहत अर्थगंगा की संकल्पना पर उत्तर प्रदेश में जलमार्ग संख्या 1 (गंगा नदी के तटों पर 15 स्थानों पर वाराणसी से लेकर बलिया तक आधुनिक सामुदायिक जेट्टियों का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को इन 15 सामुदायिक जेट्टियों में से 7 जेट्टियों के लोकार्पण तथा 8 जेट्टियों का शिलान्यास मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा संत रविदास घाट वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस उपलक्ष्य पर नगर के कलक्टर घाट में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

जनपद गाजीपुर में भी 5 जेट्टियों का निर्माण किया जाना है, जिसमें चोचकपुर, दुनगुनपुर, सैदपुर,जमांनियां एवं कलक्टर घाट पर जेट्टियों का निर्माण किया जाएगा। इन सामुदायिक जेट्टियों पर नाव के ठहराव एवं यात्रियों के उतरने-चढ़ने के लिए उचित व्यवस्था तथा तट पर आने वाले यात्रियों के ठहराव एवं विश्राम के लिए एक विश्राम स्थल इत्यादि अन्य विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन सामुदायिक जेट्टियों के निर्माण के उपरांत एक समझौते के तहत जिला प्रशासन/स्थानीय संस्थाओं को स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो आगे इसे उपयोग में लाने के लिए उचित माध्यम से रख-रखाव एवं परिचालन की व्यवस्था देखेंगे। आरंभ में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण 2 साल के समझौते के तहत निर्माण करने वाली संस्था के माध्यम से इसके रखर-खाव की व्यवस्था करेगा। सामुदायिक जेट्टियों के माध्यम से नदी तट पर रहने वाले किसान, छोटे व्यापारी, उद्यमी, मछुआरे एवं अन्य नागरिकों को नदी के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने एवं नदी के आर-पार परिवहन को सुगम बनाया जा सकेगा। इनके निर्माण से आस पास के क्षेत्र में लघु औद्योगिक इकाइयों को बल मिलेगा तथा रोजगार में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी गौरव सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

samvadkhabar

Recent Posts

कमर,घुटने के दर्द से महिलाएं अधिक परेशानःडा.शिवम राय

गाजीपुर। महिलाएं कमर और घुटने के दर्द से अधिक पीड़ित हैं। दिनचर्या , अपने प्रति…

15 hours ago

गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलेः डा. अमर

रेवतीपुर (गाजीपुर) । करीब दो सप्ताह से चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच…

15 hours ago

ब्रेन हेमरेज मरीज को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया वाराणसी

गाजीपुर। 108 एंबुलेंस की जब शुरुआत की गई थी तब लोगों को यह उम्मीद नहीं…

15 hours ago

आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से…

1 day ago

भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय…

1 day ago

चिकित्सा शिविर रसूलपुर बेलवा में 28 को

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर(…

1 day ago