व्यक्त की नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी

 व्यक्त की नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा की मासिक बैठक हुई

गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा की मासिक बैठक अंधऊ पावर हाउस के संगठन भवन में गुरुवार को हुई। इसमें वर्तमान में विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली और नेवर पैड पर कार्यवाही में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नाराजगी व्यक्त की। समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार की। समाधान न होने की दशा में आंदोलन का निर्णय लिया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष अवर अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि वर्तमान में शासन तथा उच्च प्रबंधन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति व उपभोक्ताओं की शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक न्यूनतम संसाधन, जैसे डैमेज पोल, तार को बदलने के लिए आवश्यक सामग्री, लंबी दूरी की स्पेन के बीच में लटके हुए तारों को बीच में पोल लगाने का एस्टीमेट, विभिन्न ग्रामों में अति भारीत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का स्टीमेट उच्च प्रबंधन को अभियंताओं द्वारा प्रेषित किया गया है, लेकिन आवश्यक सामग्री नहीं मिल पाने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है।
जनपद प्रचार सचिव तपस कुमार ने कहा कि बिना किसी पूर्व नोटिस के अवर अभियंता प्रेमचंद के गलत निलंबन के खिलाफ तत्काल अग्रिम प्रत्यावेदन देकर यदि प्रबंधन द्वारा बहाली नहीं होती है तो जिले के समस्त अवर अभियंता वर्क टू रूल के तहत काम करेंगे। अवर अभियंता शैलेंद्र ओझा ने कहा कि वर्तमान में अवर अभियंताओं को क्षेत्रों में राजस्व वसूली के लिए बिना सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं तथा काम करने वाले लाइनमैन को भी सुरक्षा उपकरण प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया और अव्यवहारिक राजस्व वसूली के लिए दबाव बनाकर गलत तरीके से उच्च प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं के खिलाफ उत्पीड़ात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए सभी को एकजुट रहना पड़ेगा। इस अवसर पर राज्य विद्युत परिषद के इंजीनियर हर्षित राय, चित्रसेन प्रसाद, गुड्डू चौहान, शैलेंद्र कुमार ओझा, अमित गुप्ता, शशिकांत पटेल, प्रेमचंद, रामप्रवेश चौहान, अश्वनी कुमार, आशीष यादव, कुलदीप नैय्यर, अनिल, पंकज सिंह, नीरज सोनी, तारा शंकर, महबूब आलम, रमेश कुमार , राजकुमार, राजन चौबे सहित जिले के समस्त अवर अभियंता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page