गाजीपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को छह नवंबर को सूचना मिली कि नसीरपुर, हसंराजपुर में राजनाथ यादव के दुकान में स्किम्ड मिल्क पाउडर से मिलावटी खोया, पनीर, छेना बनाकर बेचा जा रहा है। इस सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को जॉच एवं नमूना लेने भेजा गया। निरीक्षण के दौरान जंगीपुर थाने के उपनिरीक्षक शिवप्रकाश पाठक भी साथ रहे । अधिकारियों ने आरसी पाण्डेय सहायक आयुक्त के निर्देशन में तीन नमूने लिये.। जिसममें नसीरपुर, हंसराजपुर स्थित राजनाथ यादव की दुकान से छेना का एक नमूना, खोया का एक नमूना, स्किम्ड मिल्क पाउडर (मोहन बंगाल टाइगर ब्राण्ड) का एक नमूना लिया गया। सभी नमूनें को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। जॉच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र ,खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में गुलाबचन्द गुप्ता एवं पंकज कुमार कन्नौजिया उपस्थित रहे।