गाजीपुर। डाला छठ महापर्व के संध्या पर गुरुवार को सिकंदरपुर गंगा घाट से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ,पुलिस डा. ईरज राजा तथा नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल नाव पर सवार होकर चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्ट्रर घाट, अंजही घाट , स्टीमरघाट, पोस्ताघाट के अलावा अन्य छोटे बड़े घाटो का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी ने नाव से ही व्रती महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओ को शान्तिपूर्व ढ़ग से करने एवं गहरे पानी में न जाने की अपील करते हुए अधिकारियो को समस्त घाटो पर चौकसी रखने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि घाटो पर बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, के साथ तैनात गोताखोरो नाव द्वारा लगातार भ्रमण करते रहेगे। आये हुए महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो। लागातार भ्रमण करते रहेगे। कोई किसी प्रकार की घटना उत्पन्न न हो। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार,एसपी सीटी सिटी ज्ञानेंद्र, तहसीलदार सदर राजीव यादव, क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पांडेय, कोतवाल दीन दयाल पांडेय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।