जमानियां (गाजीपुर)। डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ० ईरज राजा ने बुधवार को चक्का बांध स्थित चौधरी चरण पम्प कैनाल घाट का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन लगातार जमानियां स्थित गंगा घाटों पर नजर बनाए हुए है। छठ पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ० ईरज राजा तहसील प्रशासन के साथ चक्का बांध गंगा तट पर पहुंचे और छठ पूजा के आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। गुरुवार शाम को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा प्रारंभ होगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होगी। इस दौरान गंगा तट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। डीएम ने बताया कि इन बड़े कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार , नपा अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार, खंड विकाश विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।