राजनीति

आवाम के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे नेता जी

—सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने मुलायम सिंह यादव को अर्पित की श्रद्धांजलि

जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां तहसील के सामने स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें विराट हृदय व धरनिरपेक्ष नेता मुलायम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। सभी दलों के लोगों ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री के रूप में अतुलनीय कार्य करने वाले मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिणी अवधेश सिंह ने कहा कि की नेता जी सर्वमान्य नेता थे। आज उनको तस्वीर में देखने से आंखे नम हो गई। जमीन से जुड़े मुलायम सिंह ने गांव व गरीबों की पीड़ा को महसूस किया और उसके निदान के लिए अपनी क्षमता से भी अधिक कार्य किया।
वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि वह नेता जी ही थे, जिन्होंने ऐतिहासिक कार्य करते हुए मां भारती की सेवा के लिए अपने सपूतों को सेना में भेजने वाली माताओं, जिन्हें अपने पुत्रों की शहादत के बाद चेहरा देखना तक नसीब नहीं होता था। भारतीय माताओं की वेदना को किसी नेता ने महसूस नहीं किया। लेकिन मुलायम सिंह जैसे ही रक्षामंत्री बने, उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सैनिकों के टोपी और बेल्ट को उनके घर भेजने की प्रथा को समाप्त कराया और शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर को स-सम्मान उनके घर पंहुचवाने का आदेश दिया। अध्यक्षता करते हुए राजकिशोर सिंह डिग्री कालेज के प्रबंधक शिवजी सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने धर्मनिरपेक्ष रहते हुए शासकीय दायित्वों का पालन किया तथा ऐसी नीतियां बनाई, जिससे गांव, गरीब, किसान, नौजवान सबका भला हो सके। मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। इतिहास उन्हें विराट हृदय वाले धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में याद करेगा। वह आवाम के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे। अंत में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नेता जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मन्नु सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरनजेब खां, जमानियां चेयरमैन एहशान जफर रूमान, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामानंद यादव बबलू, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष गोरखनाथ यादव, क्रय विक्रय समिति जमानियां के अध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व प्रमुख द्वय बेचन पाल व सीमा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वय वीरबहादुर सिंह व रमाशंकर यादव, मोती यादव, रजनीश यादव, श्लोक राम, डा. रामुग्रह यादव, फौजदार यादव, शिवमूरत यादव, अनिल यादव अन्नू, सुदामा पांडेय, संजय राय, सूर्यनाथ बिंद, रजनीकांत यादव, काशीनाथ यादव, संसार सिंह, रामाज्ञा कुशवाहा, सियाराम यादव, अम्बरीष यादव, पारस यादव, कैलाश सिंह, कृष्णानंद यादव, भरत यादव, बिहारी यादव, लालू यादव, भीम यादव, शम्भू यादव, रामाश्रय यादव, मोबिन साह, मोनू कुशवाहा, राजू कुशवाहा, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन सद्दाम खां व प्रमोद यादव ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

31 mins ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

35 mins ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

36 mins ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago