Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डाला छठ: बाजार में उमड़ी खरीददारों की भीड़, देर शाम तक रही चहल-पहल

गाजीपुर। डाला छठ की तैयारी के लिए बुधवार को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने फलों के साथ ही पर्व से संबंधित अन्य सामानों की खरीद की। लोगों ने महंगाई की परवाह किए अपने सामर्थ के अनुसार सामानों की खरीददारी की। खरीददारी करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही।डाला छठ पर्व पर वैसे तो लोग अपने सार्मथ्य के अनुसार तरह-तरह के फल और पकवान चढ़ाते है, लेकिन श्रद्धालु कम से कम पांच प्रकार के फलों को जरूरी मानते है। इसके अलावा अदरक, हल्दी, कन्ना, सूथनी आदि भी चढ़ाया जाता है। इन वस्तुओं की खरीददारी का क्रम वैसे तो मंगलवार से शुरु हो गया। लेकिन पर्व से एक दिन पूर्व बुधवार को शहर के मिश्रबाजार, महुआबाग, गोराबाजार, रौजा, लंका, कचहरी आदि हर क्षेत्र में दूकानों पर खरीददारों की भीड़ बनी रही।

इस दौरान लोगों ने सेव, केला, अमरुद, अनार, संतरा, मौसम्मी, बड़ा नीबू, छोटा नींबू, नारियल, शरीफा, आवला, अनरस, अलावा, कन्ना, कच्ची हल्दी, सिंघाड़ा आदि की अपने सार्मथ्य अनुसार खरीददारी की। सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीददारों से गुलजार रहा।

… सूप-दौरी की दूकानों पर रही भीड़

गाजीपुर। छठ तैयारी को लेकर बाजारों में सूप, मऊनी, मिट्टी के बर्तनों के साथ ही पूजा सामग्रियों की लोगों की तरफ से जमकर खरीददारी की गई। बाजारों में बांस के सूप, दौरी, मऊनी, टोकरी आदि की दूकानों पर लोगों की भीड़ बनी रही। इसी प्रकार मिट्टी के दिया, ढकनी, चौमुख, छोटा ढक्कन भी अलग-अलग दामों पर बिकते रहे। शहर में इसके लिए कई स्थानों पर अस्थायी दूकानें लगाई गई थी।

Popular Articles