Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने फीता काट कर किया क्लिनिक का उद्घाटन

गाज़ीपुर। जिला न्यायाधीश धर्मेंद्र पांडेय की पहल पर पांच नवंबर को न्यायालय परिसर के भूतल पर एडीजे प्रथम कोर्ट के पास एक मेडिकल क्लिनिक का उद्घाटन जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने सिविल बार के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार पांडेय की मौजूदगी में किया। इस अवसर पर क्लिनिक के चिकित्सक ने उपस्थित लोगों का मेडिकल चेकअप भी किया। जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पहली बार गाजीपुर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की मांग पर मैने सीएमओ को पत्र लिखा। जिसका इन्होंने त्वरित संज्ञान लिया और हम लोगों ने क्लिनिक के लिए न्यायालय परिसर में ही एक कमरा प्रदान किया है। जहां एक चिकित्सक आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों और दवाइयों के साथ न्यायालय के समयानुसार सुबह दस बजे से पांच बजे तक, वादकारियों, वकीलों या फिर न्यायालय के स्टाफ जिस किसी को भी मेडिकल सुविधाओं की या फिर इमरजेंसी सेवा की आवश्यकता पड़ती है वो इसका लाभ ले सकता है। इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव ने भी जिला जज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इसकी बहुत आवश्यकता थी, हमारे यहां कई सीनियर अधिवक्ता और बुजुर्ग वादकारी आते हैं। कई बार तबियत खराब हो जाने पर उन्हें फौरन अस्पताल लेकर भागना होता था लेकिन यहां मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाने से सभी को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Popular Articles