करंडा (गाजीपुर)। गोशंदेपुर में विनीत सिंह के आवास पर स्वाभिमान संगठन की बैठक की गयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने कहा कि स्वाभिमान संगठन अपने स्थापना के बाद से ही निरंतर समाज की सेवा करते आ रहा है। कोरोना काल में रक्तदान, जरूरतमंदों को अनाज वितरण, शमशान घाटों पर लकड़ी आदि की व्यवस्था के साथ पिछले छः वर्षों से गरीबों को कम्बल वितरित करने के साथ ही किसानों की समस्याओं तथा संगठन के कार्यकर्ताओं के हितों के लिए लगातार लड़ता रहा है। उन्होने पुरैना, दीनापुर, तुलसीपुर, बड़सरा आदि विभिन्न गंगा घाटों पर जनरेटर से प्रकाश तथा निःशुल्क चाय आदि की व्यवस्था पर संगठन के लोगों को जिम्मेदारी दिया है। छठ पूजा में स्नान करते समय गंगा के गहरे पानी में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के लिए नाव आदि की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान संगठन हमेशा एक स्वच्छ परंपरा की शुरुआत करता है। जिसका समाज स्वयं व्यापक प्रसार करता है। संचालन करते हुए धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ठंढ बढ़ने वाली है सभी साथी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के लिए अपना आर्थिक सहयोग करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को कड़ी ठंढ शुरू होते ही कम्बल देकर ठंढ से बचाया जा सके। बैठक में संरक्षक हवलदार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, महासचिव दुर्गेश सिंह,सचिव अजय सिंह, धीरेन्द्र ब्रम्हचारी, अविनाश सिंह, गोविंद चौधरी, अरूणेश पांडेय, पीयूष सिंह, रामनिवास चौधरी, दीपू सिंह, योगेश सिंह, पीयूष राय, शिवा चौधरी, गुलशन निषाद, सुनील निषाद, इंदल निषाद, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।