प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को किया जा रहा पारंगत

 प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को किया जा रहा पारंगत

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

भीमापार (गाजीपुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र सादात पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है।

बीआरसी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के पांचवें चरण में सोमवार को 50-50 शिक्षकों का दो बैच में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्राथमिक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, वकील अहमद और केआरपी नित्यानंद एवं रेनू विश्वकर्मा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की निगरानी प्रयागराज के सीमेट संस्थान द्वारा कैमरा वॉइस रिकॉर्डर द्वारा की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में सादात ब्लाक में 604 शिक्षक हैं। यह प्रशिक्षण 19 सितंबर से लगातार चल रहा है। प्रत्येक प्रतिभागी का चार-चार दिवसीय प्रशिक्षण होना है। अब तक 400 शिक्षक प्रशिक्षण ले चुके हैं। प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्नैक्स, चाय, भोजन भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सुबह 9 से सायं 5बजे तक चल रहा है।

You cannot copy content of this page