आयोजित हुई अल्पना, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता

 आयोजित हुई अल्पना, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

गाजीपुर। शारदा ज्योति समाज परिवार के तत्वावधान में दिब्यान्जू संग्रह दीपान्जू चयन प्रतियोगिता रविवार को राजकीय बालिका इंटर में प्रथम चरण में गणित, निबंध, सामान्य ज्ञान, अल्पना, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भाग लेने वाले विद्यालयों में क्रमशः राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मार्टर मेमोरीयल पब्लिक स्कूल जंगीपुर, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर, एसएस पब्लिक स्कूल जंगीपुर, द प्रेसिडियम, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शाहफैज पब्लिक स्कूल मियांपुरा, लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर, वैद्यनाथ इंटर कालेज, चंद्रावली शिक्षनिकेतन मालगोदाम रोड, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुर, श्रीराम पब्लिक स्कूल,

राज पब्लिक स्कूल मिश्रबाजार, आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग, डालिम्स सनबीम स्कूल, अभिनव सरस्वती बालिका इण्टर कालेज, श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज, पीजी कालेज, राजकीय महिला महाविद्याय, एमएएच इण्टर कालेज, एनएन गुरुकुल अन्धऊ, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी आदि विद्यालय शामिल रहे। अल्पना, मेहंदी एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता का परिणाम के अनुसार अल्पना प्रतियोगिता (कनिष्ठ, ज्येष्ठ, वरिष्ठ वर्ग) में पीजी कालेज की कुमारी श्रेयांशी श्रीवास्तव प्रथम, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रियंका विश्वकर्मा द्वितीय एवं शाहफैज पब्लिक स्कूल की कुमारी आकृति आग्रहरी एवं शंकर बालिका इण्टर कालेज की कुमारी नन्दिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मेहंदी प्रतियोगिता (कनिष्ठ, ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) में श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज की कुमारी पायल गुप्ता प्रथम, मार्टर मेमोरीयल पब्लिक स्कूल जंगीपुर की कुमारी अर्चना कुशवाहा द्वितीय, एमजेआरपी की अंजलि गुप्ता एवं एमएएच इण्टर कालेज की कुमारी माहे अरीशा आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आर्ट एंड क्राफ्ट विषय ददाइनिंग टेबल के लिए नैबकीन स्टैण्ड (कनिष्ठ, ज्येष्ठ, वरिष्ठ वर्ग) में द प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका की कुमारी श्रेया पाण्डेय पहले, राजकीय महिला महाविद्यालय की कुमारी अंगूरी खातून दूसरे एवं श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज की कुमारी नैन्सी आदि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में शालिनी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या जीजीआईसी), प्रियंका लोनकर, आस्था अग्रवाल, मंजरी, ललिता विश्वकर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, परमेश्वर, वंशिका आदि रही। परिणाम की घोषणा संस्था के सहसंयोजक डा. सुधीर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम कों सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, परमेश्वर दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव आदि ने सराहनीय सहयोग किया। संस्था के संयोजक दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के सराहनीय सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page