राजनीति

साल भर काम और रोजाना छः सौ मजदूरी की गारंटी होःधीरेंद्र झा

गाजीपुर। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के पांचवा राज्य सम्मेलन का आयोजन लंका मैदान में स्थित मैरेज हाल में किया गया। इसका उद्घाटन अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झां ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि में बढ़ते कारपोरेट पूंजी के दखल के चलते ग्रामीण गरीबों को तयशुधा योजना अनुसार अपनी मुट्ठी में लेती जा रही हैं। बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई फैलता कर्ज का जाल फाइनेंस कंपनी विभिन्न कंपनियों का उत्पाद बेचने वाले संगठित समूह एनजीओ अंधविश्वास फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों, जाति पूर्वाग्रह से संचालित जाति संगठनों ने ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को जकड़ लिया है। इन परिस्थितियों का लाभ उठाकर फासीवादी ताकतों ने ग्रामीण गरीबों को वोट के मामले में अपने पाले में कर लिया और इनके समूची पीढ़ी को अथाह अंधकार में धकेल देने में लग गई है, इसलिए 40 प्रतिशत आबादी अपने जीवन की गारंटी के लिए फासिवादियों के पाले से बाहर निकाल कर स्वतंत्र राजनीति ताकत बना देने की चुनौती खेत मजदूर सभा दे रहा है। उनके बीच धैर्य के साथ जाने का एक सुनहरा अवसर भी है, खासकर दलितों, अति पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक के बीच क्योंकि उनका स्वयं का अनुभव व बीच काम कर रहे संगठनों के पीछे हट जाने के कारण एक राजनैतिक स्पैस बना है। साल भर काम दो, 6 सौ रोजाना मजदूरी दो सवाल को लड़कर हासिल करना है। कहा कि साल भर काम, रोजाना छः सौ मजदूरी की गारंटी हो। बिहार के फुलवारी शरीफ विधायक कामरेड गोपाल रविदास ने कहा कि पांच किलो पूरा राशन भी नहीं मिल रहा है। शौचालय और आवास से बड़ी आबादी वंचित है। उतर प्रदेश की सरकार ने बुलडोजर राज बिहार भेज दिया। अराजकता के खिलाफ पूरे बिहार ने जबाव दिया है कि बुलडोजर राज को स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। बिहार में भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है। उतर प्रदेश को दो लाख का लक्ष्य रखा है। बीजेपी जिसके बल पर चल रही है, वह बसपा दलितों, गरीबों के दमन पर चुप्पी ने संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। इसलिए बसपा का उत्तर प्रदेश से सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में गरीब भूमिहीन आवासविहीन हैं, जिनको जमीन समेत आवास की लड़ाई को तेज करना होगा। लाल झंडा ने दलितों गरीबों को नई पहचान दिया है। यूपी में बुलडोजर राज को पीछे ढकेलने के संविधान और लोकतंत्र पर सम्मान को बचाने के लिए गरीबों की ताकत बनाना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने कहा कि पूंजीवादी दलों में साहस नहीं है। मजदूरों की बदतर स्थिति पर बोलते हुए कहा कि प्रति आवास पर 5 लाख, 50 किलो प्रति यूनिट राशन देने, पुराना बिजली बिल माफ करो, 300 यूनिट फ्री बिजली दो सवाल, अस्पतालों में दवा, डाक्टरों और जांच की व्यवस्था के सवाल पर प्रतिरोध संघर्ष तेज करने का रास्ता यह सम्मेलन तय करेगा। सम्मेलन को किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, सतीश कुमार, जीरा भारती, राकेश सिंह, रामअवध राम, भाकपा (माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव ने भी सम्बोधित किया। संचालन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

11 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

11 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

1 day ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

1 day ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

1 day ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago