चोरी को लेकर विभाग गंभीर, 13 के खिलाफ एफआईआर

 चोरी को लेकर विभाग गंभीर, 13 के खिलाफ एफआईआर

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

जमानिया (गाजीपुर)। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के ग्राम युवराजपुर में अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग टीम के पहुंचते ही उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बिजली चोरी में जहां एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का मीटर स्थापित किया गया।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर 13 लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके साथ ही 23 लोगों का लोड बढ़ाया गया और 25 लोगों का नया मीटर स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिसका भी बिल बाकी है, वह तत्काल नजदीकी उपखंड कार्यालय या सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर बिल का भुगतान कर दें। जिन लोगों ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है, वह कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर एफआईआर के साथ ही अन्य विभागीय कार्यवाही होगी। चेकिंग के दौरान सहायक अभियंता विजय यादव, अवर अभियंता दुर्गविजय सिंह, हर्षित राय, जीएमटी कपिल गुप्ता, रविंद्र यादव, समस्त संविदा कर्मी, मीटर रीडर सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page