मेला में कृषकों को दी गई संचालित योजनाओं की जानकारी

 मेला में कृषकों को दी गई संचालित योजनाओं की जानकारी

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

गाजीपुर। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,न्यूट्री सीरियल घटक योजनार्न्तगत जनपद स्तरीय मिलेट्स दो दिवसीय महोत्सव/मेला/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर लोगों को संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक यूपी डास्प, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, लघु सिंचाई, जिला गन्ना अधिकारी, जिला मत्स्य विभाग, मृदा परीक्षण, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बैक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैक तथा विभिन्न कंपनियों ने स्टाल लगाकर अपने-अपने विभागों की संचालित योजननाओ की जानकारी लोगों को प्रदान की। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त मुख्य अतिथियो एवं कृषको का आभार व्यक्त करते हुए समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारीए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने-अपने विभागों की जानकारी कृषकों को दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. धर्मेन्द्र सिंह ने मृदा की उर्वता व कम लागत में अच्छी पैदावार कैसे ली जाय, कि जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर के अध्यक्ष डा. विनोंद सिंह, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. ओमकार नाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। संचालन मृत्युंजय सिंह तकनीकी सहायक ने किया।

You cannot copy content of this page