वर्षों से लापता बालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा

 वर्षों से लापता बालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

गहमर (गाजीपुर)। गहमर थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। पांच वर्ष पूर्व लापता बालक की सकुशल बरामदगी करते हुए उसके परिजनों को सौंपा। लापता बालक को पाकर परिवार के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के भदौरा निवासी राकेश कुमार ने 17 फरवरी 2017 को गहमर थाने में तहरीर दिया था। तहरीर में उसने कहा था कि उनका पुत्र विवेक कुमार गुप्ता (12 वर्ष) सुबह 10:00 पढ़ने विद्यालय गया था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। तहरीर के अधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस बालक की तलाश में जुट गई थी। करीब 5 वर्ष बीत जाने के उपरांत पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने मिसिंग ट्रैक चाइल्ड पोर्टल के डायनेमिक सिस्टम पर उक्त बालक का डिटेल लोड किया गया तो उसके बाल कल्याण समिति गया बिहार में होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी द्वारा नियमों सहित कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति से गुमशुदा बालक को लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। लापता बालक को सही-सलामत पाकर परिवार के प्रसन्न हो गए। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार जताया। टीम में निरीक्षक अशोक तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल और सुनील कुमार सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page