गाजीपुर ।डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने सोमवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर के ददरी घाट, चीतनाथघाट, कलेक्टर घाट, सिकन्दरपुर घाट, महादेव मन्दिर, छोटा महादेवा, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आश्रम घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्थर घाट एवं बारह बंगला घाट पर अत्यधिक पानी व गहराई के साथ दलदल होने के कारण इन चारों घाटों पर लोगो को जाने के लिए प्रतिबन्धित किया है। उन्होने अपील किया है कि इन घाटों पर छठ पूजा अर्चन करने वाली व्रती महिलाएं पवहारी बाबा घाट कुर्था या सिकन्दरपुर घाट या अन्य किसी घाट पर जाकर पूजा पाठ कर सकती हैं। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, घाटों पर नावों तथा उस पर तैनात गोताखोरों की व्यवस्था, साथ ही घाटों पर लगाये गये नाविकों एवं गोताखोरों का पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।