अपराध

पिस्टल के चक्कर में हुआ था महिला का कत्ल

—एसपी ने किया किरन हत्याकांड का पर्दाफाश

गाजीपुर। कभी-कभी कुछ वारदातों की ऐसी सच्चाई भी सामने आती है, जिसके बारे में लोग एक बार सोचने को विवश हो जाते है। कुछ ऐसी ही सच्चाई किरन प्रजापति हत्याकांड में सामने आई। रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पिस्टल के चक्कर में जानने वाले ने ही किरन प्रजापति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
एसपी ने बताया कि बीते 26 सितंबर को सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति के चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात हुई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इसी क्रम रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के पास से सदर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज निवासी विपुल यादव और हाथीखाना निवासी अनीस यादव को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त विपुल ने बताया कि मृतका किरन के पति पवन प्रजापति का सुभाष यादव से दोस्ती थी। इसलिए मेरा उसके घर से घरेलू रिश्ता था और हमेशा आना-जाना लगा रहता था। मृतका का पति मेरे ऊपर विश्वास करता था और सगा भतीजे की तरह मानता था। पवन प्रजापित की अनुपस्थिति में भी घर पर आना-जाना होता था। इसी विश्वास का फायदा उठाकर 26 सितंबर की सुबह मैं ऐसा ऐसे समय किरन के घर पर गया, जब रोजाना की तरह उनके दोनों लड़के शुभम कुमार और सुधांशु कुमार स्कूल चले गए थे। मेरे साथ मित्र अनीस यादव भी था। घर में घुसकर जब पवन की लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगा, तब उनकी पत्नी किरन प्रजापति ने इसका विरोध करते हुए यह कही कि वह यह बात पवन से बता देगी। इस पर वह साथी के साथ मिलकर किरन प्रजापति की धारदार बांकी/दाव से हत्या किया। पहचान छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर फरार हो गए। हत्या में प्रयुक्त बांकी और खून लगे कपड़ों को सूनसान स्थान पर छुपा दिया था। जबकि पिस्टल और डीवीआर को गंगा नदी में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांकी और खून लगे कपड़ा को बरामद कर लिया गया था। अभियुक्तों का चालान कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शिवाकांत हेड कांस्टेबल मधूसूदन मिश्रा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव और कांस्टेबल नीतेंद्र कुमार शामिल थे।

samvadkhabar

Recent Posts

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

19 hours ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

19 hours ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

20 hours ago

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

2 days ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

2 days ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

2 days ago