उत्तर प्रदेश

चारों दिशाओं में महाविद्यालय की गरिमा बिखेर रही हमारी प्यारी छात्राएंःडा. सविता

—राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘पुरा छात्रा सम्मेलन-2022’ का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘पुरा छात्रा सम्मेलन-2022’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय की पुरानी छात्राओं को उनकी मातृसंस्था से जोड़ना एवं उनके अनुभवों से महाविद्यालय के उन्नयन के लिए और आगे बढ़ने का प्रयास है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुआ।

इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. सविता भारद्वाज ने पुरा छात्राओं के स्वागत वक्तव्य में कहा कि यह हमारी प्यारी छात्राएं महाविद्यालय की छवि, उसकी गरिमा को चारों दिशाओं में बिखेर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग का साथ हो, तब हमारी ऊर्जा और अधिक बढ़ जाती है। कार्यक्रम की उपादेयता के संबंध में ‘पुरा-छात्रा सम्मेलन’ के संयोजक डा. शिव कुमार ने बताया कि इस महाविद्यालय की स्थापना कुल 9 छात्राओं के साथ 1977 में हुई थी।

अब महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या लगभग साढ़े तीन हजार से ऊपर है, यह महाविद्यालय की उपलब्धि ही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप अपने महाविद्यालय की अच्छाइयों और कमियों को हमारे साथ सांझा करें, जिससे हम अच्छाइयों की दिशा में और अधिक प्रयास कर सकें। पुरानी छात्राओं ने एक-एक कर महाविद्यालय संबंधी अपने संस्मरण सांझा किए। डा. प्रियंका यादव ने कहा कि एक बेटी को जो खुशी अपने मायके आने से होती है, वही खुशी आज हमें मिल रही है।

छात्रा उरूज फातिमा ने कहा कि हम जहां खड़े होते हैं, हमारा अनुशासन ही बता देता है कि हम महिला महाविद्यालय की छात्राएं हैं। डा. विनीता शुक्ला ने हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए कहा कि आज तो बस यही लग रहा है कि ‘क्या भूलूं क्या याद करूं’। राजश्री वर्मा ने कहा कि यहां की यादें धरोहर के रूप में संजोकर रखना चाहती हूं। प्रियंका ने कहा कि इस महाविद्यालय ने मेरे जीवन में रंग भरने का काम किया है। स्नेहा धारिया ने अपने गीत की प्रस्तुति के माध्यम से महाविद्यालय के पुराने पलों को याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय पुरा-छात्रा समिति का गठन किया गया। इसमें डा. प्रियंका यादव अध्यक्ष, उरूज फात्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजश्री वर्मा उपाध्यक्ष, डा. विनीता शुक्ला महासचिव, स्नेहा धारिया सांस्कृतिक सचिव और सौम्या सिंह को संगठन सचिव मनोनीत किया गया।

इसके साथ ही 15 सदस्य कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। पुरा छात्राओं ने कहा कि हम सभी अपने महाविद्यालय के आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहेंगे। महाविद्यालय की जयति जैन, निकिता, करिश्मा पाठक, अवंतिका, अन्नपूर्णा राय आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरा छात्राओं का दिल जीत लिया। प्रोफेसर डा. अनीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. निरंजन कुमार यादव तकनीकी सहयोग, डा. रामनाथ केसरवानी एवं छायांकन डा. पीयूष सिंह ने, सांस्कृतिक समन्वय डा. शिखा सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा. उमाशंकर प्रसाद, डा. संगीता, डा. संतन कुमार राम, डा. ग़ज़नफर सईद, डा. ओम शिवानी, डा. आनंद कुमार चौधरी, मोहम्मद इख्लास खान, डा. हरेंद्र यादव, डा. इकलाख खान, डा. अमित यादव आदि ने सहयोग किया।

samvadkhabar

Recent Posts

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

21 hours ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

21 hours ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

21 hours ago

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

2 days ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

2 days ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

2 days ago